मल्लावां हरदोई ।। अज्ञात कारणों से एक पतावर के बंगले मे आग लग गई। आग से बंगले मे भरे भूसे के साथ दो मवेशी झुलस गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तेजीपुर के मजरा पट्टी मे सोमवार की सुबह करीब दस बजे श्रवण पुत्र रामकृष्ण के घर के बाहर रखे बँगले मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। बंगले मे आग जलते देख लोगो ने शोरशराबा मचाया। ज़ब तक ग्रामीणों ने आग बुझाई तब तब तक बंगले मे भरा भूसा जल गया। साथ ही बंगले मे बंधी एक पड़िया व बछिया झुलस गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी है।