उर्स वाहिदी जाहिदी को लेकर हुई बैठक

कमेटी के मेम्बरान को दी गयीं अहम जिम्मेदारियां आने वाले मेहमानों का पूरी तरह ख्याल रखेगें कमेटी के सदस्य

बिलग्राम हरदोई। । आने वाली 13,14 मार्च को होने वाले उर्स वाहिदी जाहिदी के सिलसिले में मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें आने वाले उर्स को लेकर तैयारियाँ मुकम्मल करने पर जोर दिया गया खानकाह के सज्जादा नशीन हजरत हुसैन मियाँ ने कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बार आप लोग उर्स में तशरीफ़ लाने वाले मेहमानों की हर तरीके से देखभाल करते हैं फिर वो चाहे लंगर का इंतजाम हो या उलेमाओं को ठहराने की बात, हर जगह कमेटी गुलामान ए वाहिदी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। मुझे उम्मीद है कि हर बार की तरह कमेटी इस बार भी मेहमानवाजी का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी।

जिन लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गयीं उनमें मोहसिन साहब प्रथम स्थान पर है जिनको लंगर की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी मिली जिनके साथ कमेटी के 20 सदस्य रहेंगे वहीं उलेमाओ को खाना खिलाने तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी हाफिज शाबान की टीम को मिली उर्स में भीड़ भाड़ को देखते हुए पार्किंग की जिम्मेदारी निहाल वाहिदी को दी गई । और सभी से ये अपेक्षा की गयी कि गुलामाने वाहिदी के मेम्बरान अपने काम को अच्छे से अंजाम देंगे ।।मीटिंग की सरपरस्ती हजरत सैय्यद हुसैन मियां वाहिदी ने की जिसमें खास तौर पर शमसुद्दीन मलिक ,शजर अली मो0 राशिद अंसारी, हनीफ खां ,मास्टर असद।नाजिम खां।नदीम वाहिदी सदाकत अली आदि शामिल रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

रामगिरी महाराज के अपशब्दों से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं -अनस वास्ती

फातहे बिलग्राम मिशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, और महंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *