बिलग्राम क्षेत्र के रहुला गांव में तीन दिवसीय उर्स हजरत शहीद मर्द बाबा संपन्न
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई,।। बिलग्राम क्षेत्र के रहुला गांव में उर्स शहीद मर्द बाबा का तीन दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आये लोगों ने मंगलवार और बुधवार की रात्रि को जवाबी कव्वाली का मुकाबला सुन भरपूर लुत्फ उठाया
सोमवार को रहुला गांव मे हजरत शहीद मर्द बाबा रहमतुल्लाह अलेह की मजार पर चादर पोशी कर कुरान की तिलावत के साथ उर्स की शुरूआत हुई। जिसके बाद रात्रि में महफ़िल ए मीलाद सजाई गयी। उर्स के तीन दिवसीय आयोजन में सर्वाधिक आकर्षण महिला पुरुष कव्वालों के बीच जवाबी कव्वाली का रहा जिसमें दर्जनों गांव व नगरीय क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगो ने जवाबी कव्वाली का लुत्फ उठाया मंगलवार की शाम चार बजे गांव में गागर का जुलूस निकाला गया और रात को महिला कव्वाल सनम वारसी बनारसी और दिल्ली से आये पुरुष कव्वाल ताहिर चिश्ती के बीच जबरदस्त जवाबी कव्वाली का मुकाबला चलता रहा और भारी जन समूह कव्वाली सुनता रहा। बुधवार की रात्रि को कानपुर के पुरुष कव्वाल शरीफ परवाज़ और. बनारस की महिला कव्वाल मुस्कान डिस्को के बीच कव्वाली मे शेर ओ शायरी के माध्यम से वार पलटवार करने का जबरदस्त संगम श्रोताओं को खूब भाया और श्रोतागण सुबह तक अपनी जगह से नहीं हिले। पूरे आयोजन को सकुशल संपन्न कराने का जिम्मा उर्स कमेटी के साथ साथ पुलिस प्रशासन का भी था जिसे प्रशासन ने बखूबी जिम्मेदारी से अंजाम दिया पूरे आयोजन के बीच प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा के आदेशों का पालन करते हुए हल्का इंचार्ज निशिंदु तिवारी पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर रखते रहे और पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए उर्स को संपन्न कराया