किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द खाद वितरण कराने की मांग की*
बिलग्राम हरदोई ।। नव भारतीय किसान संगठन ने मासिक बैठक कर किसानों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया
शनिवार को नव भारतीय किसान संगठन के मंडल अध्यक्ष प्रेम सागर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन तहसील अमित कुमार यादव को सौपा जिसमें उन्होंने कहा कि रवि की फसल में खाद की जरूरत है। प्राइवेट दुकानदार महंगी खाद बेच रहे हैं और पीसीआई केंद बिलग्राम में खाद भरी पड़ी है जो किसानों को बटवाई जाए।ताकि उन्हें प्राइवेट दुकानदारों की महंगी खाद से निजात मिल सके
इसी तरह विकासखंड मल्लावा में ग्राम सभा इस्लामपुर जगाई में चक रोड नंबर 385 व 960 में 488 व 620ख जो की ग्राम समाज की जमीन है उसको बाजार के वास्ते खाली कराया जाए ताकि 620ख की जमीन पर बाजार लग सके।
विकासखंड बिलग्राम में ग्राम सभा कुंदरौली सादिकपुर में गुलरियापूर्वा में खेतारापुरवा तक कोई रास्ता नहीं है जो कि किसानों को वहां पैदल जाने आने में दिक्कत होती है यह समस्या देखते हुए रजबहा के किनारे सड़क बनवाई जाए बिलयाम के ग्राम सभा इस्लामपुर जगाई में कुछ किसानों के निजी बिजली बिल में गड़बड़ी है गड़बड़ी का कारण मीटर खराबी है और जो कि मीटर बदलवाया जाए विकासखंड बिलग्राम के ग्राम सभा अजमत नगर मजरा कबीरन पूरवा में मडिया बाबा में कुछ दबंगों ने जमीन कब्जा किया है जिसे खाली कराया जाए।
बिलग्राम निवासी ओमप्रकाश पुत्र मल्लू ने खेत खरीदा है जिसका नंबर 562 के पूर्वी ओर चकरोड है खेत की पैमाइश की जाए दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई कृपया करके सही नाप कराई जाए।