कछौना,हरदोई।अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव एवं आगामी होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शनिवार को आबकारी टीम द्वारा थाना कछौना के ग्राम समसपुर तथा दीननगर में दबिश दी गई। इस दबिश में लगभग 55 लीटर कच्ची शराब तथा 400 किलोग्राम लहन व 3 भट्ठी सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए। बरामद शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट किया गया।आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 3 मुकदमा पंजीकृत किया गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही जितेंद्र गुप्ता, राम प्रकाश, जमालुद्दीन तथा आबकारी सिपाही राजेश वर्मा व सुनील कुमार मौके पर मौजूद रहे।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …