बावन हरदोई ।लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौराहा जाकर मिशन नारी शक्ति के तहत लोगों को जागरुक किया।चौकी इंचार्ज बावन धर्मेंद्र विशनोई ने महिलाओं से कहा कि छात्राएं व महिलाएं अपने मन से डर को निकाल ले ।कोई भी आपके साथ घटना हो तो सबसे पहले अपने माता-पिता को बताएं। कोई बात ना छुपाएं ,स्कूल से आते जाते वक्त कोई घटना घटी है तो डटकर सामना करें। बच्चियां छोटी-छोटी बात को अपने तक सीमित न रखें, अभिवावकों को अवश्य बताएं, कोई भी बात बेहिचक अभिवावकों व शिक्षकों को तुरंत बताएं। यूपी 112पुलिस को सूचित करें। आपकी सहायता के लिए तुरन्त पुलिस आएगी। महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्रशासन सजग है। 100 पुलिस 1090 के बारे में बताया इस अवसर पर महिलाओ सहित अन्य नागरिकों ने भाग लिया।
रिपोर्ट- सचिन शुक्ला