बिलग्राम हरदोई। तहसील क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले दो प्रमुख घाटों राजघाट (बिलग्राम) और बेरियाघाट के मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उपजिलाधिकारी एन. राम ने क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह और राजस्व विभाग की टीम के साथ दोनों स्थलों का दौरा कर अंतिम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सुबह सबसे पहले एसडीएम बिलग्राम के राजघाट पहुंचे, जहां नोडल अधिकारी अग्रहरि की मौजूदगी में स्नान घाटों की सफाई, सुरक्षा इंतजाम, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को परखा गया

। इसके बाद टीम बेरियाघाट पहुंची, जहां राजकीय मेले के लिए की गई तैयारियां लाइट पंडाल, चेंजिंग रूम, पेयजल और मेडिकल सुविधाएं को अंतिम रूप दिया गया।एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए, ताकि लाखों श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से स्नान कर सकें। मेले में प्रशासन की मुस्तैदी श्रद्धालुओं के लिए उत्साह का सबब बनेगी ।















