बावन,हरदोई। प्रिंट रिच मटेरियल को कैसे चस्पा करें,कन्या सुमंगला योजना, मिशन प्रेरणा, प्रेरक बालक व प्रेरक बालिका की चयन प्रक्रिया और लिंग समता,प्रेरणा ज्ञानोत्सव जैसी सरकार की मंशा पूरी हो,तभी प्रेरक ब्लाक का सपना सच होगा। बावन ब्लाक की न्याय पंचायत सकतपुर के प्राथमिक विद्यालय बरखेरा में सोमवार को हुई शिक्षक संकुल की बैठक में अध्यक्षता कर रहे बीईओ इन्द्रप्रताप सिंह ने शिक्षको के बीच सरकार की मंशा गिनाते हुए मिशन प्रेरणा से जुड़ी सभी जानकारिया साझा की।एआरपी निरूपमा सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य ऐप डाउनलोड कराने साथ ही शिक्षको को प्रेरक ब्लाक बनाने के लिए प्रेरित किया।दीप्ति त्रिवेदी ने प्रेरक बालक व प्रेरक बालिका के चयन प्रक्रिया की जानकारी दी।एआरपी अभिषेक तिवारी ने लिंग समता व प्रेरणा ज्ञानोत्सव को विस्तार से समझाया।सुधीर तिवारी ने कहा कि समय से कन्या सुमंगला योजना के तहत शिक्षक पात्र बालिकाओ का पंजीयन कराकर रिपोर्ट दें।शिक्षक संकुल अंशुमान सिंह ने शिक्षा चौपाल के आयोजन पर ज़ोर दिया।शिक्षक संकुल किरण शुक्ला ने प्रिंट रिच मटेरियल को किस तरह चस्पा करें,इसकी जानकारी दी।बैठक का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अली ने किया।इस बीच विद्यालय के प्रदीप कुमार सिंह,अमित सिंह,नवनियुक्त शिक्षक नेहा,अभिनील सौरभ,वरिष्ठ शिक्षिका सरोजनी देवी,पुष्पा वर्मा और चन्द्रेश सिंह व न्याय पंचायत के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …