लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष ने माननीय कांशीराम जी जयंती धूम धाम से मनाई


 शाहाबाद,हरदोई।अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी हरदोई ने अपने विधानसभा क्षेत्र155 के ग्राम अहमदनगर वासितनगर में   मान्यवर कांशीराम जी की जयंती ग्राम वासियों के साथ मनाई और अरविंद यादव ने माननीय कांशीराम जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कांशीराम जी पहले ऐसे व्यक्ति थे जिसने शोषित समाज की निष्क्रिय रही राजनितिक चेतना को जागृत किया था। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से शोषित समाज के लिए विकास के लिए बंद दरवाजे खोल दिए थे, लेकिन इस विकास रूपी दरवाजे के पार पहुचाने का कार्य मान्यवर ‘कांशीराम’ जी ने किया था।बाबा साहब ने दलितों को मनोबल प्राप्त करने का आह्वान किया, कांशीराम जी ने समाज को ‘मनोबल’ प्राप्त करने के लिए मजबूत किया।कांशीराम जी उन महान पुरषों में से है जिन्होंने व्यक्तिगत ‘स्वार्थ’ की जगह समाज के लिए कार्य किया, अपनी माँ को लिखी चिठ्ठी में ‘मान्यवर कांशीराम’ जी ने ‘शोषित समाज’ को ही अपना परिवार बताया।वर्तमान में समाज को ‘कांशीराम’ जी जैसे महापुरषो की अत्यंत आवश्यकता है ऐसे महापुरुष की जयंती पर पंकज सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, पवन यादव, तबरेज़ खां, श्रवण कुमार,रणवीर सिंह,दीपक राठौर,शाज़ेब सिद्दीकी, के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *