बिलग्राम,हरदोई।किसान यूनियन ने सैकड़ों किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए बिलग्राम उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गंगा एक्सप्रेस- वे के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का नए सर्किल रेट से मुआवजा दिलवाने तथा भूमिहीन हो रहे किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग के साथ जबरिया सहमति पत्र भरवाए जाने से राजस्व विभाग के कर्मचारियों को रोकने की मांग की है किसान यूनियन ने आज सैकड़ों किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा की गंगा एक्सप्रेस -वे के अंतर्गत आने वाली जमीन को बिना नोटिस के ही किसानों से राजस्व विभाग के कर्मचारी जबरन सहमति पत्र भरवा रहे हैं किसान यूनियन ने मांग की है कि रोड किनारे की भूमि का अलग से सर्किल रेट निर्धारित किया जाए ज्ञापन में कहा गया है कि बिलग्राम के निकट गांव की जमीन बहुत ही कीमती है इसलिए इस जमीन का मुआवजा कीमत के हिसाब से दिया जाए। साथ ही किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाए गंगा एक्सप्रेस -वे के लिए जो भी भूमि अधिग्रहण की जाए उसका मुआवजा पुराने सर्किल रेट के बजाय नए सर्किल रेट से भुगतान कराया जाए। साथ ही किसानों को पूर्ण रूप से जानकारी भी दी जाए तथा जबरिया सहमति पत्र ना भरवाए जाएं ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में राम बली अजीत कुमार राम कुमार लव कुश चंद्रपाल वीरेंद्र सतीश गिरीश हरीराम राजकिशोर बच्चन लाल मानसिंह समेत निजामपुर नवीपुर जरौली नेवादा आदि गांवों के करीब आधा सैकड़ा लोगों के हस्ताक्षर हैं।
इनसेट
महिलाओं ने भी दिखाया दमखम
हरदोई। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की अधिग्रहण की जा रही भूमि के उचित मुआवजे के लिए महिलाएं भी आज के प्रदर्शन में शामिल हुई और अपना जोरदार विरोध करते हुए नए सर्किल रेट से मुआवजा दिलवाने तथा सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई।