माधौगंज,हरदोई।मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर परिमंडल ने विशेष ट्रेन से बालामऊ उन्नाव सीतापुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए।मंगलवार की दोपहर करीब 1:20 पर विशेष रेलगाड़ी से मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेंद्र कुमार पाठक एवं डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश की टीम ने बालामऊ से माधवगंज तक रेलवे के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया श्री पाठक ने शारदा नहर पर बने और ब्रिज के पास से रेलवे ट्रैक तिरछी होने पर आपत्ति जताई उन्होंने संबंधित अधिकारी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए उनका कहना था कि रेल लाइन में कर्व होने पर दिक्कतें होंगी जब पर्याप्त स्थान मिल रहा है तो उसे पूल लाइन से सीधा किया जाए रेलवे ट्रैक किनारे खड़ी झाड़ियों को कटवाया अधिकारियों ने विद्युत पोल से रेलवे ट्रैक की बीच की दूरी को नापा उसके बाद अधिकारियों का काफिला मोटर ट्राली से मल्लावां तक का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ कई दर्जन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों मौजूद रहे उन्होंने विधुतीकरण,रेलवे ट्रैक,ब्रिज आदि सभी बिंदुओं का गहनता से निरीक्षण किया। डी आर एम तरुण प्रकाश ने बताया कि उन्नाव तक निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक इंजन व स्पीड की जांच होगी। रेलवे अधिकारियों की पहले से खबर रही जिसके कारण प्लेटफार्म पर रंग रोगन किया गया था।इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक चन्द्रकान्त,दिनेश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …