बघौली,हरदोई।जिले के बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गदनपुर में बीती रात गाँव में चोरों ने तीन घरो को दीवार फांद कर निशाना बनाया,लगभग 6लाख रुपये वेशकीमती जेवर व दस हजार नगदी को अज्ञात चोरो ने पार किया। चोरी की इस घटना को लेकर पूरा गाँव दहशत में हैवही मौके पर पहुंची।पुलिस जानकारी के अनुसार,गाँव निवासी गयकोरा उम्र 70 वर्ष पत्नी दुर्गा ने बताया कि मेरा पुत्र हरि कुमार व बहू अपने बच्चों के साथ दिल्ली में मजदूरी कर रहे हैं और मैं घर में अकेली रहती हूँ मैं बरामदा में सो रही थी,बीती रात चोरों ने घर के अन्दर दीवार कूद कर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में बहू व पोती के रखे लाखों रुपये के जेवर चोर उठा ले गये। वहीं पड़ोसी प्रताप पुत्र रामौतार दिल्ली में पूरे परिवार के साथ मजदूरी कर रहा है उसके घर को भी चोरो ने निशाना बनाया। भाई विश्वनाथ ने बताया कि मेरे भाई के मकान में ताला पड़ा हुआ है औऱ पीछे से दीवार कूदकर चोरो ने घर में रखा जेवर वर्तन लगभग दो लाख रुपये वेश कीमती जेवरों को चोरो ने पार कर दिया।घर में रखे अलमारी व बक्से से जेवर पार किया गया।वहीं राजपाल पुत्र रामविलास के घर में दीवार कूदकर घर में रखे दस हजार नकद व जेवर बर्तन कीमत लगभग एक लाख रुपयेकी चोरी हुई है।गांव में एक ही मोहल्ले में आस पड़ोस के तीन घरों में हुई चोरियों से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है कि पहली बार इस प्रकार की घटना मेरे गांव में हुईं है। ग्राम प्रधान पति तरीख नवी ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंच कर जाँच की जा रही है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …