हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के लालसहायपुर मजरा कटरी छोछपुर गांव में भागवत कथा सुनकर पैदल घर वापस आ रहे चार लोगों को ओमनी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। वहीं डॉक्टरों ने 1 को मृत घोषित कर दिया है। वही तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।अरवल थाना क्षेत्र के खजुरियापुरवा गांव निवासी संतराम 42 पुत्र स्वर्गीय आशाराम,रामकिशोर 22 पुत्र मुन्नू सिंह सोनेलाल 22 पुत्र गयालाल अपने रिश्तेदार माधौगंज थाना क्षेत्र के सुआपुरवा गांव निवासी विनोद 28 पुत्र सुंदरलाल के साथ लालसहाय पुरवा मजरा कटरी छोछपुर गांव में शिव शरण के यहां हो रही श्री मद भागवत कथा सुनकर गुरुवार की रात घर वापस आ रहे थे।तभी दहेलियां मार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पैदल जा रहे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने संतराम को मृत घोषित कर दिया। वही तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
