November 18, 2025 1:35 pm

बीती रात चोरों ने 6 घरों को निशाना बनाकर करीब दस लाख के जेवर सहित नगदी को किया पार

परिवार के लोगो का रो रो के बुरा हाल यही कह रहे थे हम तो लुट गए 

बघौली, हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बरौली के मजरा पटकुईया में बीती चोरो ने 6 घरो को निशाना बनाया जिसमे चार घरो से करीब दस लाख के जेवरात सहित एक लाख दस हजार की  नगदी को किया पार मौके पर पुलिस व फार्मेसिक टीम जांच मे जुटी लगातार हो रही चोरियो से पूरे  क्षेत्र में दहशत का माहौल है  स्थित गांव में हुई चोरी से  सन्नाटा पसरा हुआ है जानकारी के अनुसार गांव पटकुइयाँ  निवासी ,(1) प्यारेलाल  पुत्र चिन्ना लखनऊ में पूरे परिवार के साथ मजदूरी कर रहा  था सुबह चोरी की सूचना मिलते ही घर पहुंच कर  बक्से से सारा सामान गायब देखकर होश उड़ गए उसने बताया कि मेरी तीन पुत्रियों व सरहज का जेवरात  घर में रखा था 40000 नगदी  व चार सोने के हार 4 जोड़ी सोने की झुमकी 4 जोड़ी सोने की चैन 4 जोड़ी झाला 4 जोड़ी सोने की  मांग बिंदी 4 जोड़ी चांदी की पेटी 4 जोड़ी चांदी की  पायल आदि  जेवरात को चोर दीवाल  फांद कर चोरी कर ले गए  वही( 2 )राकेश पुत्र कन्हई के घर मैं दीवार फांद कर घुसे  चोरों ने अलमारी में रखें 50 हजार नगदी सहित एक सोने की चैन 1 जोड़ी सोने की झुमकी 1 जोड़ी चांदी की पायल चोर चोरी कर ले गए घर के सभी लोग आंगन में सोते ही रह गए (3) अविनाश पांडे पुत्र श्री कृष्ण के घर  मैं कमरे के अंदर रखी अलमारी से 10,000 नकदी व एक सोने की अंगूठी चार चांदी के सिक्के दीवार फांद कर घुसे चोर चोरी कर ले गए घर के सभी लोग दूसरे कमरे में  सोतेही  रहेगये  सुबह होते ही घर का सारा सामान बिखरा देख कर होश उड़ गए वही(4) रामकिशोर शर्मा पुत्र देवी दयाल के घर  के अंदर दीवाल फांद कर घुसे चोरों ने बक्से में रखे 5,000 नगद व एक अंगूठी एक सोने की चैन चोर चोरी कर ले गए वही (5)मंजेश पुत्र कन्हाई व (6) राम प्रताप पुत्र देवी दयाल के घरों  के ताले तो थोड़े लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे  है लगातार हो रही चोरियों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा मौके पर पुलिस वा फारसेसिक  टीम जांच में जुटीअभी 2 दिन पीछे ही एक गांव शिकार हुए 4 लोगों के घरों में अभी पुलिस ने गुत्थी सुलझा ही नहीं पाई थी कि जब तक बीती रात लोगों ने पुलिस का सर दर्द बना दी  एक  गांव में एक ही मोहल्ले में 6 घरों में चोरी जैसी घिनौनी हरकत से बेहद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बरौली क्षेत्र में इन चोरियों को लेकर के‌ दहशत काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें