हरदोई: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अब्दुल पुरवा सी निवासी एक महिला के द्वारा काफी लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चलाया जा रहा था जिस पर सीओ सिटी विकास जायसवाल ने छापा मारकर कई महिलाओं और पुरुषों को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा था इस दौरान पकड़े गए 11 लोगों को जेल भेजा गया था।
जिलाधिकारी के आदेश पर महिला की चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिये गए थे जिसको लेकर आज प्रशाशन ने भारी पुलिस बल के साथ देहात कोतवाली इलाके में स्थिति महिला के यहाँ पहुँच कर कुर्की की कार्यवाही की देह व्यापार में संलिप्त महिला की लगभग 20 लाख की संपत्ति को कुर्की के तहत सील किया गया है वही आगे भी अन्य आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए गए हैं ऐसे में प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही को लेकर लोगों में काफी तारीफ हो रही है।