नेहरू युवा केंद्र एवं साहसी फाउंडेशन द्वारा शहीद दिवस पर खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिलग्राम हरदोई ।। शहीद दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र एवं साहसी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के ग्राम पुसेड़ा में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें दौड़ , खो – खो, कबड्डी एवं बालीबाल खेलों का आयोजन हुआ । सीनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में कश्मीर यादव अव्वल रहे। जूनियर वर्ग में पंकज कुमार प्रथम रहे। कबड्डी में ग्राम पुसेड़ा की टीम ने जीजीआईसी बिलग्राम की टीम को शिकस्त दी। खो- खो में पसनेर ने जीजीआईसी को मात दी। बालीबाल में चौधरियापुर ने पुसेड़ा को हराया। मुख्य अतिथि विधायक आशीष सिंह आशू व समाजसेवी प्रमेश तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कोतवाली सुनील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया व कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, यदि उन्हें निखारने के अवसर मिलें । इस मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन मिश्रा, फाउंडेशन संस्थापक पवन कुमार, संस्थापक सदस्य शिव यादव, वालंटियर सुधांशु कश्यप , सत्यप्रकाश व शुभम कुमार आदि रहे।
✒ रिपोर्ट – शिव यादव