हरदोई,शहर के नहर डाक बंगला में आज दोपहर से रालोद की जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक प्रारंभ हुई,इसी मध्य पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य यूपी प्रभारी ओमकार सिंह एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी चौधरी इकराम सिंह का आगमन हुआ। उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए माले पहनाकर उत्साह पूर्वक दोनों नेताओं का स्वागत किया।बैठक पुनः शुरू होने पर राष्ट्रीय सचिव श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह पार्टी एवं देश हित में किसानों को काले कानूनों के खिलाफ जागरूक करें एवं उनके कंधे से कंधा मिलाते हुए जमीनी संघर्ष शुरू करें।पार्टी की प्रस्तावित किसान महापंचायत के लिए जिला कार्यसमिति द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर12 अप्रैल की तिथि माननीय जयंत चौधरी के लिए मांगी गई।पंचायत चुनावों के संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने सपा को सहयोगी दल के रूप में स्वीकार करते हुए उनके साथ तालमेल बैठाकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी पारित किया।इस मौके पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी चौधरी इकराम सिंह जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव को पुनः विकास के मुद्दों पर सत्ता वापसी का संकल्प लेते हुए रालोद का उप मुख्यमंत्री बनने की आशा जताई है।इसी के साथ कार्यक्रम का समापन स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री) की प्रतिमा पर सामूहिक माल्यार्पण करके हुआ।इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा( सेवानिवृत्त-एलआईयू अधिकारी), नगर अध्यक्ष- रोहित सिंह सिसोदिया, घनश्याम सिंह फौजी ( किसान यूनियन जिला प्रभारी), गोपाल सिंह-(विधानसभा प्रभारी सांडी), इस्माइल खान- (लोकसभा प्रभारी पिहानी) सहित मल्लावां विधानसभा के प्रमुख व्यापारी एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …