मल्लावां,हरदोई।स्थानीय कोतवाली पुलिस की सख्ती के चलते देसी शराब विक्रेताओं व उनको संरक्षण देने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । जिसकी बानगी एक व्यक्ति को 30 देसी पव्वा शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के सख्त तेवरों के चलते जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने काफी सख्त रवैया अपना रखा है। जिसके चलते ही एक व्यक्ति जितेंद्र पुत्र बंशीलाल निवासी तेंदुआ को फरहत नगर क्रॉसिंग के पास 30 पव्वा देसी शराब को ले जाते हुए गिरफ्तार किया। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में उसने प्रधानी के चुनाव में वोटरों को रिझाने के चक्कर में शराब बांटने के लिए कबूला। अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …