नामांकन के दौरान ब्लॉक शाहाबाद परिसर में हंगामा

हिस्ट्रीशीटर व वकील धीरू बाजपेई पर दर्ज हैं कई मुकदमे


शाहाबाद,हरदोई।शाहाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को नामांकन के दिन हिस्ट्रीशीटर और पूर्व प्रमुख पति ने महिला लिपिक से अभद्र भाषा का क्रिया प्रयोग पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।शनिवार को शाहाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जहां पर कनिष्ठ लिपिक सुमन सिंह का कहना है कि वह अपने कार्यालय में सरकारी काम कर रही थी, उसी समय सुमन सिंह अपनी सीट से कुछ काम करने के लिए उठे तभी स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर धीरु उर्फ धैर्य प्रकाश बाजपेई पुत्र विनोद कुमार बाजपेई निवासी मोहल्ला चौक आ गया और काफी देर तक ब्लॉक परिसर में घूमते रहने के बाद आखिर जबरन निर्वाचन कार्यालय में घुसने लगा तो सुमन सिंह ने उसे टोका कि वह पलट कर सुमन सिंह का वीडियो बनाने लगा तो सुमन सिंह ने पूछा कि क्या आप पत्रकार हैं इतना सुनते ही हिस्ट्रीशीटर गंदी गंदी गालियां देते हुए उन्हें जान मारने की धमकी देने के साथ ही एलानिया गालियां देते हुए बदसलूकी की सारी हदें पार करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर कार्यालय के बाहर किया लेकिन उसके बाद पूर्व प्रमुख पति नवनीत गुप्ता नीतू अपने साथियों समेत ब्लॉक के अंदर आ गए और उत्तेजित अंदाज में सुमन सिंह को ललकारते हुए बहुत  कुछ कहने लगे जिसके बाद ब्लॉक कर्मचारी दहशत में आ गए और चैनल बंद कर लिया।इस दौरान सुमन सिंह ने भी चैनल के अंदर से उन्हें आखिर उन्हीं की भाषा में बड़े तीखे जवाब देते हुए यहां तक कह दिया कि आपने 5 साल बहुत गुंडागर्दी की है मेरा बहुत उत्पीड़न किया है ,अब गुंडई नहीं चलेगी।फिलहाल सूत्रों से जानकारी मिली है कि महिला कर्मचारी पर बैक डोर से पर्चा जमा करने का आरोप था, जिसके कारण यह हंगामा हुआ है। फ़िलहाल पीड़ित महिला ने शाहाबाद उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

जन राजनीति को खड़ा करना कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि

भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया बिलग्राम हरदोई ।। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *