हरदोई।छत्तीस गढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सभी जवानों को नेशनल एक्स सर्विस मैन कोडिनेटर कम्युनिटी में जिला को कोडिनेटर राहुल सिंह फौजी की अगुआई में सभी सैनिक व डॉक्टर, समाजसेवियों ने मिलकर हरदोई शहर में स्थित कंपनीगार्डेन में शहीद स्तभ् पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल सिंह ने कहा ,धन्य है “वो मां जिसने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया जो भारत माँ की रक्षा के अपने प्राणों न्योछावर कर देते हैं, पूरा भारत देश इन सैनिकों की शहादत को हमेशा याद करेगा, भारत माता की जय, तथा बंदे मातरम के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर सुशील फौजी, रामू फौजी, लवकुमार फौजी, डॉ आर के सिंह, राजकुमार( उ प्र पु),समाजसेवी मुन्ना सिंह, ललित सिंह,अमित सिंह समेत सभी देश भक्त मौजूद रहे।