पाली,हरदोई।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर नेहरु युवा मंडल की पाली इकाई ने राष्ट्रीय युवा कोर की स्वयंसेविका श्यामलता के साथ मिलकर नगर के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क बांटकर कोरोना के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया।जिला युवा समन्वयक प्रतिभा वर्मा के निर्देश पर नव चयनित राष्ट्रीय युवा कोर की स्वयंसेविका श्यामलता ने बुधवार को पाली नगर के मंदिरों,दुकानों,सड़कों व स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मास्क वितरित किए।साथ ही उन्होंने लोगों से कोराना को लेकर शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की। सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों कोरोना संक्रमण से बचाव के टिप्स की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, बचाव के नियमों का पालन कर ही हम अपने आप के साथ आम जनमानस को सुरक्षित रख सकते हैं।संकट की घड़ी में यही हम सबका दायित्व और फर्ज है। अभी हम कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार पीके अपनी टीम के साथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …