संडीला/हरदोई। हरदोई जनपद के आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी हरदोई एवं जिला पूर्ति अधिकारी हरदोई ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया है कि उचित दर विक्रेता को खाद एवं रसद विभाग बाहर भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 4 मई 2021 को पत्रांक संख्या 1761/आपूरा को उचित दर विक्रेताओं को सैनिटाइजर साबुन हैंड वॉश आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया था।इसे ध्यान में रखते हुए हरदोई के लगभग 1775 विक्रेताओं को तत्काल शासन के आदेश एवं उचित दर विक्रेताओं की सुरक्षा व जीवन को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त वस्तुओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अवस्थी ने कोटेदारों एवं जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाने के साथ-साथ हाथों को भी साबुन या हैंड वॉश से समय-समय पद धोते रहिए। आपकी सुरक्षा, देश की सुरक्षा है इसमें कतई भी लापरवाही ना बरतें।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …