मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर एवं साबुन से समय-समय पर हाथ साफ करने के लिए प्रेरित करें-सचिव
हरदोई।सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अलका पाण्डेय ने बताया है कि राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज पैनल के अधिवक्ताओं व परा विधिक स्वयं सेवकों के साथ वर्चुवल बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया तथा बैठक का शीर्षक कोरोना के विरूद्व जंग रखा गया है और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में समस्त न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण परा विधिक स्वयं सेवकों व पैनल अधिवक्तागण को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।उन्होने बताया कि 15 मई तक सभी को वैक्सीन की प्रथम डोज व 30 जून 2021 तक द्वितीय डोज लगवाई जायेगी। बैठक में सचिव ने पैनल के अधिवक्तागण एवं परा विधिक स्वयं सेवकों से कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करें ,साथ ही गरीब व असहाय व्यक्तियों की विधिक सहायकता करें तथा लोगों को कोरोना से बचाव एवं सुरक्षित रहने हेतु मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर एवं साबुन से समय-समय पर हाथ साफ करने के लिए प्रेरित करें।