शराब की दुकानें खुलते ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिङ्ग की धज्जियां

ठेकों पर एक दूसरे से सटकर लगी लंबी लंबी लाइनें
हरदोई। प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा 17 मई तक लागू किये गयर लाकडाउन में जहां एक ओर आम आदमी को जरूरी काम से बाहर निकलने तक पर डंडा फटकार महकमें के तमाम सवालों का जबाब देना पड़ रहा है और आम जनमानस को कभी कभी महकमें के जिम्मेदारों के प्रकोप का भी भाजन होना पड़ रहा है। तो वहीं सरकार के द्धारा राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिए गए आदेश पर अमल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा खोले गए सरकारी शराब की दुकानों को खुलवा दिया है। शराब की दुकानों के खुलते ही खुलेआम सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं लेकिन यह सब देखने के बाद भी डंडा फटकार महकमा आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं। दुकान खुलते ही शराब के शौकीनों को शराब खरीदने की इतनी जल्दी है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज कर लोग लम्बी लंबी लाइनों में सटकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डंडा फटकार महकमें के जिम्मेदारों के सामने ही सिनेमा चौराहे पर स्थित शराब की दुकान पर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है लेकिन विभाग द्धारा कोई भी एक्शन नही लिया जा रहा है। नगर की प्रत्येक शराब की दुकानों का कमोबेश यही नजारा है और सभी शराब की दुकानों पर शौकीनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे के बढ़ने की पूरी संभावना है।अब आगे देखना होगा कि जिले में खुली शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टनसिंग की जिस प्रकार खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है उस पर संज्ञान लेकर जिम्मेदार क्या एक्शन लेते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, उर्स ए जहूरी का तीसरे दिन हुआ समापन

महफ़िल ए सिमा में आये कव्वालों ने समा बांधा जिक्र ए औलिया में मौलाना शम्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *