हरपालपुर,हरदोई।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की वर्चुअल बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक सर्वप्रथम जनपद में करोना महामारी के कारण दिवंगत हुए सभी शिक्षकों को संगठन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में दिवंगत हुए साथियों के परिवारों के किस प्रकार मदद की जा सके। इस पर सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि जनपद के समस्त शिक्षकों के 1 दिन के वेतन की धनराशि को विभाग द्वारा जमा करके दिवंगत हुए सभी शिक्षकों के परिवारों को बराबर बराबर धनराशि सहयोग हेतु दी जाए। पूरा शिक्षक परिवार उनके साथ उनकी हर मदद के लिए हमेशा खड़ा है।69000 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आदेश को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सर्वप्रथम नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा लगभग 350 नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आदेश जारी कराए जाने के लिए संगठन को धन्यवाद दिया गया। जिन शिक्षकों के सभी सत्यापन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। ऐसे शिक्षकों को वेतन मिल पाने में जो कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उसके लिए जिला अध्यक्ष अपने स्तर से प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से दो सत्यापनो पर वेतन आदेश जारी होने का आदेश कराने का प्रयास करें। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि जो शिक्षक साथी दिवंगत हुए हैं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने ब्लाकों में दिवंगत होने वाले शिक्षकों की पेंशन पत्रावली को अतिशीघ्र खंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जिला कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ताकि प्रभावित शिक्षक परिवारों को समय से पेंशन दिलवाई जा सके।बैठक का संचालन जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने किया इस मौके पर मांडलिक मंत्री गिरीश दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष प्रभा शंकर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुन्नू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनूप दीक्षित, आशीष दीक्षित,डॉ पुष्पेंद्र शुक्ला, राघवेंद्र शर्मा, अरविंद सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, मनीष राठौर, विवेक दीक्षित,अनवारुल हक, नरेंद्र शर्मा, दीपक दीक्षित, विनोद सिंह,डॉ नीरज गुप्ता, राम सिंह, सुमित शुक्ला, अखिलेंद्र सिंह, रजनीश द्विवेदी,आलोक रत्न, कुलदीप सिंह कुशवाहा आदि ने भाग लिया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …