नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को आक्सीजन उपलब्ध कराने का दायित्व सौपा गयाः-डी0एम0
हरदोई,जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि शासन के निर्देश पर होम आईसोलेशन कोरोना संक्रमितों को तत्काल प्रभाव से आक्सीन उपलब्ध कराने हेतु जनपद की सभी तहसीलों में डिस्ट्रीब्यूशन संेटर्स की व्यवस्था कराते हुए आक्सीजन के लिए काल मिलने पर नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को तत्काल आक्सीजन उपलब्ध कराने का दायित्व सौपा गया है।
उन्होने कहा है कि ऐसे होम आईसोलेशन कोरोना मरीज जिन्हें आक्सीजन की आवश्यकता है वह तहसील सदर की नायब तहसीलदार सुरभि राय के मो0नं0-9454416609 पर, सण्डीला के नायब तहसीलदार भीमचंद के मो0नं0-9580346804 पर, बिलग्राम के नायब तहसीलदार सुशील कुमार के मो0नं0 -9454416618 पर, तहसीलदार शाहाबाद के मो0नं0- 9454416605 पर तथा सवायजपुर के नायब तहसीलदार के मो0नं0- 8287185182 पर सम्पर्क कर आक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं।