हरदोई।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटने के लिए तैयार हो चुका है।
बताते चलें कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकानें खोलने वाले को अब पुलिस रोकेगी न ही समझाएंगी बल्कि फोटो खींच कर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करेगी। कोरोना कर्फ्यू में दुकानें बंद कराने के लिए पुलिस रोज दौड़ती है, लेकिन पुलिस के हटते ही दुकानें फिर खुल जाती हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने अपनी रणनीति बदल दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि अब पुलिस किसी दुकानदार को समझाने में समय नहीं बर्बाद करेगी। बल्कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाली दुकानों की मोबाइल फोन से फोटो खींचकर पुलिसकर्मी चले आएंगे। और दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगें।














