हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय कस्बे में थाने के पास लगे 250 केवी का ट्रांसफार्मर में सोमवार की रात अचानक आग लग जाने से ट्रांसफार्मर धू धू कर जल उठा। वही ट्रांसफार्मर फुंकने से आधे कस्बे के करीब 45 सौ से अधिक ग्रामीणों को चिलचिलाती गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षमता से अधिक लोड होने के कारण यह ट्रांसफार्मर डेढ़ माह में दोबारा फुंक चुका है।जिसका खामियाजा चिलचिलाती गर्मी में ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।हरपालपुर थाने के पास रखे कई वर्षों पहले 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखा गया था। इस ट्रांसफार्मर से आधे कस्बे के करीब 600 से अधिक कनेक्शन धारकों को बिजली आपूर्ति की जाती है। जिससे करीब 45 सौ से अधिक लोग बिजली आपूर्ति ना मिलने से प्रभावित हो रहे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बीते वर्ष ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 400 केवी का ट्रांसफार्मर रखने का प्रस्ताव बिजली विभाग को भेजा गया था। जिसे स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बीते 7 अप्रैल को ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से धू धू कर जल गया था। ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग की लपटें इतनी तेज उठने लगी कि जिसे बदलने के डेढ़ माह बाद दोबारा फुंक गया है। कस्बा निवासी राहुल सक्सेना ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर 250 केवी की जगह400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर रख दिया जाए तो इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही कस्बा निवासी सुनीत तिवारी ने बताया कि बीते 7 अप्रैल को यह ट्रांसफार्मर फुंक गया था वही 17 मई की रात अचानक आग लग गई, जिससे आधे कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र रावत ने बताया कि फुँके ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवा दिया जाएगा।