कासिमपुर,हरदोई।जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौसगंज में दशको पुरानी जर्जर लाईन के सहारे विद्युत सप्लाई चल रही है। जिसके चलते कई मुहल्लों में आए दिन तार टूटते रहते हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे जनहानि की भी प्रबल संभावना बनी रहती है। जबकि विद्युत विभाग के खाऊ कमाऊ रवैया के कारण जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।विद्युत विभाग की इस लापरवाही को लेकर गौसगंज गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं सरकार को पानी पी पीकर कोसना शुरू दिया है। ग्राम वासियों का कहना है, कि कई बार इसकी शिकायत भी की गई, परन्तु आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ने ध्यान नही दिया। ग्रामीणों के अनुसार दशकों पहले जब गौसगंज में विद्युतीकरण हुआ था उसी समय की लाईन खींची हुई है और आज तक उसी जर-जर विद्युत लाईन के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। लाईन के जर-जर होने से गर्मी के दिनों में तार टूटने का खतरा अधिक रहता है और तो और गौसगंज कछौना मार्ग पर स्थित बैंक आफ इंडिया के पास रखे ट्रांसफार्मर की स्थिति बहुत ही भयावह है। वहां पर तो तारों की ऐसी स्थिति है जैसे मकड़ी का जाला बना हो। पास में ही बैंक के होने से अधिकांश लोगों का आना जाना बना रहता है परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है परंतु विभाग के कर्मचारी हादसे से बेखौफ होकर मौन बने बैठे हैं।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …