बाढ़ आने पर ग्रामवासियों की जन, धन एवं पशु हानि नहीं होनी चाहिए:- डा0 महेन्द्र सिंह
बिलग्राम हरदोई। । जल शक्ति विभाग के मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने तहसील बिलग्राम के ग्राम राजघाट, कटरी बिछोहिया, कटरी परसोला एवं मक्कूपर को गंगा की कटान से बचाने के लिए शारदा नहर विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा परियोजना के तहत गंगा की धारा सीधी करने हेतु डैजिंग आदि कराये जा रहे कार्यो का मोटर बोट से जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता शारदा नहर एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि बाढ़ परियोजना कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक तथा समय पर पूर्ण करायें ताकि बाढ़ आने पर ग्रामवासियों को किसी प्रकार की जन, धन एवं पशु हानि नहीं होनी चाहिए।
इसके उपरान्त मंत्री जी ने ब्लाक साण्डी में गर्रा नदी के दाये किनारे स्थित बाढ़ कटान से प्रभावित एवं संवेदनशील ग्राम मानीमऊ, बम्हटापुर, जनियामऊ एवं तड़ौर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अभियंता शारदा नहर एवं ठेकेदार को निर्देश दिये कि बाढ़ की कटान से गांवों को बचाने के लिए हो रहे बाढ़ परियोजना कार्यो को नियत समय पर निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय क्षेत्रीय विधायक बिलग्राम मल्लावां आशीष सिंह आशू, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिलाधिकारी बिलग्राम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ बिलग्राम विशाल यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, क्षेत्रीय संयोजक नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।