सुरसा*: परोपकार वही श्रेष्ठ होता है जिसवमें यश की कामना न हो बगैर किसी अपेक्षा भाव के बिना कार्य करना ही प्रथ्वीलोक में सच्ची सेवा मानी गई है। यह भावपूर्ण विचार बुधवार को सेमरा चौराहा स्थित एनजीओ बीएस 3 के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुद्धपूर्णिमा के पर्व पर व्यक्त किए। साथ ही हरदोई-बिलग्राम रोड पर काउंटर लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाकर पूण्य कमाया । उमस भरी गर्मी में शीतल मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस किया। सुबह 10 बजे से शरबत का वितरण शुरू किया। जो भी राहगीर निकल रहे थे उनको रोक रोक कर शरबत पिलाया गया । कार्यक्रम में एनजीओ प्रबंधक सुशील भास्कर के साथ नीरज कुमार, जैकी, राजकुमार, बाबूलाल गौतम, धीरज कुमार, कुलदीप सिंह, जीतेन्द्र सिंह चौहान, नूतन वर्मा, उत्तम सिंह गौर, आदि लोग मौजूद रहे।
