चीनी मिल के सहयोग से महिला सशक्तिकरण की ओर कदम

बेहटागोकुल,हरदोई।डीसीएम श्रीराम लि शुगर यूनिट–लोनी एवँ गन्ना विभाग, हरदोई की ओर से महिलाओं को रोजगार दिलाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए चेतना आजीविका महिला स्वंय सहायता समूह, कोठिला सर्रैया द्वारा ट्राइकोडर्मा कल्चर को बनाकर बेचने के लिए कार्य की शुरुआत की गई।इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा मोबाइल के माध्यम से ‘वर्चुअल’ जुड़कर उत्साहवर्धन किया।जिला गन्ना अधिकारी, हरदोई श्रीमती सना आफरीन ख़ान ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं की सह भागिता बढ़ाने के लिए यह कार्य एक सराहनीय कदम है।इससे ग्रामीण महिलाओं को बेहतर जीवनयापन का अवसर मिलेगा। विश्व बैंक की सहयोगी संस्था सोलिडेरिडायड के डॉ आरपी सिंह एवं आलोक पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि ट्राइकोडर्मा कल्चर गन्ने की टिकाऊ खेती के लिए बहुत ही कारगर है। हमारी संस्था चीनी मिल के साथ गन्ने की खेती पर्यावरण के लिए अनुकूल रहे, इसके लिए जल सरंक्षण, प्रतिबंधित कीटनाशको वर्जित इस्तेमाल, रासायनिक उर्वरकों का संतुलित उपयोग एवँ मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है।
नाबार्ड के जिला संयोजक मो खालिद ने अपने सम्बोधन में कहा कि चीनी मिल द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है।इससे महिलाएं परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने में मदद करेंगी।लोनी चीनी मिल के इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह ने कहा कि हमारी संस्था महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक प्रकार के रोजगार सृजन पर कार्य चल रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं की आर्थिक स्थिति अवश्य सुधरेगी ।चीनी मिल के कॉरपोरेट गन्ने के हेड राजा श्रीवास्तव ने कहा कि इसी क्रम में इन महिला समूहों से सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन से ‘सेनिटरी पैड’ का उत्पादन कराया जायेगा। जिससे इनकी आमदनी बढ़े।अंत में लोनी मिल के गन्ना विभाग के मुखिया विवेक तिवारी ने सभी आगुन्तको का धन्यवाद दिया और आगे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।कार्यक्रम का संचालन ए सिद्दीकी, सहायक महा प्रबंधक(गन्ना) द्वारा किया गया। इसमें ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, संजय कुमार सिंह, उप प्रबंधक(गन्ना) महेश कुमार शुक्ला, सहायक प्रबंधक(गन्ना) रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं जगदीश यादव उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *