हरपालपुर/हरदोई।कटियारी क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि भूसेहरा गांव निवासी विवेक पुत्र मिंटू व दिउसीपुर गांव निवासी अंकित पुत्र रामप्रकाश पर छेड़छाड़ की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था।शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …