हरदोई।कच्ची शराब के पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।शासन व प्रशासन की लाख सक्रियता के बावजूद अवैध कच्ची शराब निकासी ग्रामीण अंचलों में अपवाद स्वरूप एक आध गांवों को छोड़ लगभग हर गांव में उक्त धंधेबाजों का धंधा अनवरत जारी है।उक्त माफियाओं पर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही नाकाफी साबित हो रही है।इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को कच्ची शराब एवं उपकरणों सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूरी की।प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव ऐयारी निवासी नरेश पुत्र होले पासी एवं रामखेलावन पुत्र शिवराम पासी को 40 लीटर कच्ची शराब व उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।इसके साथ ही सुनील पुत्र गज्जू निवासी गांव लालपुर मुर्तजा को 20 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
Tags शराब
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …