हरदोई।जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव अपने उच्च स्तर पर है, जिसने बच्चों तथा महिलाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। इससे बच्चों के प्रति जोखिम को बढ़ावा मिल रहा है, विशेषतया उन बच्चों को जिनके माता पिता की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है, एवं जिन्हे आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुर्भाग्यवश कई अपराधिक तत्व ऐसी स्थितियों का लाभ भी उठाने हेतु सक्रिय है, जिनके द्वारा सोशल मीडिया में निरन्तर जोखिम/परिवार को खोने वाले बच्चों को अवैध रूप से गोद लेने/देने की पेशकश की जा रही है।इस सम्बन्ध में जनमानस को सूचित किया जाता है कि उनकी जानकारी में यदि कोई ऐसे बच्चेे हो जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 महामारी के दौरान किसी भी प्रकार से हुई हो या केवल माता या पिता की मृत्यु हो गयी हो तथा जिनका कोई अभिभावक न हो या जिन्हे अभिभावक होने के बाद भी अपनाने में सक्षम न हो या जिनके माता पिता या दोनो कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण अस्पताल या होम आईसोलेशन में हो और उनके बच्चों की देखरेख करने वाला कोई न हो ऐसे बच्चों की जानकारी चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नम्बर 1098 या 181 तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी 7518024017 या बाल संरक्षण अधिकारी 9455123538 तथा बाल कल्याण समिति को सूचित करें, जिससे उन बच्चों की आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति सम्बन्धित विभाग द्वारा की जा सके।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …