हरदोई।अपर मुख्य सचिव गृह एवं अपर मुख्य सचिव आबकारी के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर, एसडीएम संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी बघौली हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कछौना के ठाकुरगंज कंजड़ बस्ती, बहकटवा एवं समसपुर में दबिश की कार्रवाई की गई।दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 12 सौ किलोग्राम लहन,4 शराब की भट्टिया बरामद हुई। बरामद लहन एवं भट्टियो को मौके पर नष्ट कराया गया तथा शराब को कब्जे में लिया गया। 5 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा मय आबकारी स्टाफ एवं थाना कछौना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …