हरदोई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सैनिटाईजेशन छिड़काव का कार्य किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ओमवीर सिंह द्वारा बताया गया कि इस समय कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर उपाय बताए जा रहे हैं जिसके चलते आज हमारी टीम द्वारा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया। ऐसे ही लगातार हमारी टीम द्वारा कार्य किया जाता रहेगा, जिससे किसी भी प्रकार से किसी को बीमारी ना हो सके। इस मौके नगर मंत्री श्रेय,नगर संगठन मंत्री अभिनव,देवेश,विवेक, प्रखर उपस्थित रहे।