हरदोई।भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी पदाधिकारियों सांसदों विधायक गणों व कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के 486 सेक्टरों के 500 गांवों तथा नगर क्षेत्रों में मास्क वितरण सैनिटाइजर औषधि व अन्य राहत सामग्री वितरण किया गया तथा सैनिटाइजेशन स्वच्छता आदि के कार्य भी किए गए।इस अवसर पर आमजन को वैक्सीन अवश्य लगवाने हेतु भी प्रेरित किया गया।
सेवा कार्यों की इस कड़ी में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने सवायजपुर विधानसभा के पाली मंडल के ग्राम ज्युरा में, सदर सांसद जयप्रकाश ने ग्राम बम्हनाखेड़ा, मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने भरावन में, सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने ग्राम फदुल्लापुर ,शाहाबाद में विधायक रजनी तिवारी ने ग्राम कालागाड़ा तथा परियल, सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने ग्राम बावन तथा नगर के आर्य कन्या बूथ पर, मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशु ने ग्राम बरौना ठठिया एवं नारायण मऊ ,गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने ग्राम पंडरवाकिला तथा सरावर ,सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने ग्राम हड़हा, बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने बेहंदर के ग्राम बकुई व संतोंखा में,संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल राजिया ने ग्राम जामू में मास्क वितरित और विभिन्न सेवा कार्य कर लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया।