हरपालपुर/हरदोई। थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के किनारे बसे श्यामपुर पंजा गांव के किनारे रविवार की रात एक मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आसपास के गांवों के ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए इकट्ठा होने लगे,वही ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खदेड़ कर खेतों की तरफ कर दिया।सोमवार की सुबह सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मगरमच्छ को रामगंगा नदी में छुड़वा दिया है।
वन विभाग की टीम से आए मनमोहन ने बताया कि मगरमच्छ के द्वारा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और उसे रामगंगा नदी में छुड़वा दिया गया है। मगरमच्छ नदियों का पानी साफ और स्वच्छ रखते हैं।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …