हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम जागरूकता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु चयनित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 01 जून 2021 को गॉधी भवन सभागार हरदोई में आहूत किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि प्रशिक्षण तीन पालियों में कराया जायेगा। प्रथम पाली में विकास खण्ड साण्डी, बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, शाहाबाद तथा भरखनी के समस्त मास्टर ट्रेनर्स, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट गण प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 01.00 बजे से अपरान्ह 03.00 तक विकास खण्ड टोडरपुर, पिहानी, टड़ियावां, हरियावां, बावन व हरपालपुर के समस्त मास्टर ट्रेनर्स, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट गण उपस्थित रहेंगे तथा तीसरी पाली में अपरान्ह 3.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक विकास खण्ड कोथावां, अहिरोरी, सुरसा, कछौना, बेहन्दर, सण्डीला व भरावन के समस्त मास्टर ट्रेनर्स, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटगण उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …