गौशालाओं में भ्रष्टाचार की जांच की मांग करने पर अविरल को किया गया पदमुक्त

हरदोई ।जनपद के सदर बाजार निवासी अविरल शुक्ला द्वारा बीते कल जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गौशालाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग करना भारी पड़ गया।उन्होंने मांग करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा, जिसके बाद उन्हें उनके ही संगठन के जिला मंत्री द्वारा उनके पद से पद मुक्त कर दिया गया ,जिसके बाद अविरल और उनके समर्थकों में रोष है। अविरल ने पूछा कि क्या हिंदुत्व पर यदि कोई समस्या आएगी तो हिंदूवादी संगठन आवाज नहीं उठाएंगे। क्या आवाज उठाने के लिए उन्हें किसी की अनुमति की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते बगैर भीड़ इकट्ठा किए कुछ लोगों के साथ जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया,जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गौरव  के द्वारा उन्हें यह कहकर पद मुक्त कर दिया गया कि आपने इस कार्यक्रम की जानकारी संगठन के लोगों के साथ साझा नहीं की जबकि अविरल का कहना है कि उन्होंने कार्यक्रम के एक दिन पहले ही व्हाट्सएप के ग्रुप में इसकी जानकारी को साझा भी किया था। अविरल ने जिला मंत्री द्वारा पद मुक्त किए जाने एवं संपूर्ण प्रकरण की जांच करने की शीर्ष नेतृत्व से मांग की है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *