हरदोई, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ जनपद में ग्राम प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायतों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर होने वाले निर्वाचन के लिए विकास खण्ड सुरसा एवं टड़ियावां में उम्मीदवारों को बिक्री किये जा रहे नामाकंन पत्र एवं जमा किये जा रहे नामाकंन पत्रों का जायजा लिया।
ब्लाक सुरसा में जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/बीडीओ सुरसा राम प्रकाश वर्मा से कहा कि नामाकंन पत्र लेने आने वालों से कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें साथ जमा होने वाले नामाकंन पत्रों की जांच भी कराते जायें। ब्लाक टड़ियावां में भीड़ को देखकर जिलाधिकारी ने नामित निर्वाचन अधिकारी/जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू को निर्देश दिये महिला व पुरूषों की उचित दूरी पर अलग-अलग लाइन लगवायें और बिना मास्क किसी को ब्लाक परिसर में प्रवेश न करने दें।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों ब्लाकों पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामाकंन पत्र बिक्री एवं जमा करने के दौरान पूरी सर्तकता बरते और अराजक तत्वों कड़ी नजर रखें तथा ब्लाक परिसर में न आने दें तथा ब्लाक परिसर में नामाकंन पत्र लेने एवं जमा करने वाले लोगों से कोरोना गाईड लाइन का शप्रतिशत पालन करायें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा क्षेत्राधिकारी हरियावां आदि उपस्थित रहे।