पुलिस अधीक्षक हरदोई ने जारी किए दिशा निर्देश का फरमान

हरदोई । प्रिय साथियों…

मेरे हरदोई जनपद के कार्यकाल के दौरान:-किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न क़तई नहीं किया जाएगा।यदि कोई पुलिस कर्मी किसी भी निर्दोष या निरीह व्यक्ति का उत्पीड़न करता है, और इसका पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है, तो ऐसे पुलिस कर्मी पर निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।हार्ड कोर अपराधियों* लुटेरों, हत्यारों, माफियाओं को क़तई कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे दुर्दांतों पर हर संभव वैधानिक कार्यवाही का हंटर चलेगा।यदि किसी पुलिस कर्मी की हार्ड कोर *अपराधियों से साठ-गाँठ सामने आएगी तो उसे यथासंभव कठोरतम् दंड से दंडित किया जाएगा।आम जनमानस, मीडिया बंधुओं और माननीय जनप्रतिनिधियों से इंटरैक्शन के दौरान वाणी-व्यवहार मधुर एवं संयमित रखा जाएगा।पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु विशेष रूप से प्रयत्न किया जाएगा। साथ ही, पुलिसकर्मियों की वर्दी, मुस्तैदी, आचरण और दक्षता पर पैनी नज़र रखी जाएगी। 15 जुलाई तक इन चारों आयामों में परसेप्टिबल चेंज नज़र आना चाहिए।

आपका…
अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हरदोई
सम्पर्क सूत्र:- 8941001786

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *