कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अठौआ में हुआ टीकाकरण

बघौली,हरदोई।कोरोना संक्रमण अब काफी हद तक नियंत्रण में आ गया है। इस महामारी के उन्मूलन के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में अठौआ गांव में निःशुल्क वैक्सीन टीकाकरण का कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन का टीका लगाया गया, जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी के प्रभारी डाक्टर मनोज सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कैम्प लगा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण किया व बताया कि वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और वह इस संक्रामक महामारी से लड़ने में सक्षम हो जाते हैं। वैक्सीन का हमारे शरीर पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।कई शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि वैक्सीन लेने वाले लोग कोरोना संक्रमण होने के बाद जल्द ही स्वस्थ हो जाते हैं अतः सभी को अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लेनी चाहिए।डाक्टर मनोज सिंह ने कहा यदि किसी को कोरोना के लक्षण लगे तो वह तुरंत ही अहिरोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर निशुल्क जांच व दवाएं प्राप्त कर सकता है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि बहुत ही जरूरी होने पर घर से निकले भीड़ से दूर रहें। मास्क का प्रयोग करें व समय पर हाथ साबुन या सेनेटाइजर से साफ करते रहे।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेक्टर संयोजक जयनारायण त्रिपाठी,सुभाष त्रिपाठी सेक्टर संयोजक कोटेदार राकेश कश्यप, पंचायत मित्र पवन कुमार वर्मा,स्वास्थ्य कर्मी रेशू व नेहा,सचिव प्रीति यादव, स्थानीय लेखपाल राजेश गुप्ता, आशा बहू सुषमा, सरस्वती आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, शशी देवी ,कमल कर्मचारी, सरला, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *