November 18, 2025 12:39 pm

खेत के विवाद में चटकी लाठियां कई घायल

बघौली हरदोई :-थाना बघौली के अन्तर्गत ग्रामसभा गोडाराव मजरा रोहापार की एक महिला को अपने खेत को जोत रहे गांव एक दबंग को रोकना महंगा पड़ गया और दबंग ने महिला को गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से पीट दिया जिससे महिला को काफी चोटें भी आई है। दबंगों की पिटाई से घायल महिला ने बघौली थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में रोहापार मजरा गोण्डाराव निवासी महिला रेनू पत्नी प्रताप पासी ने बताया है कि सोमवार सुबह 7 बजे तिलकपुरवा मजरा गोण्डाराव निवासी देवीचरन, विमलेश पुत्रगण विद्यासागर, संतोष कुमारी पत्नी देवीचरन, अंकित, अर्पित, पप्पू, अनूप पुत्रगण देवीचरन उसके खेत को जबरिया जोत रहे थे जानकारी होने पर जब उसने उपरोक्त विपक्षी गणो को अपने खेत को जोते जाने का विरोध किया तो उक्त लोगो ने गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डों से उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके सिर पर नाजायज असलहे की बट मार दी जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया। घायल महिला रेनू के अनुसार उक्त दबंगों ने इस दौरान नाजायज असलहे लहराते हुए उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। घायल महिला रेनू ने बघौली थाने में तहरीर देकर उक्त दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है घायल महिला को चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें