कोविड-19 टीकारण कैम्प में अधिक से अधिक लोग आकर टीकाकरण कराएं- विधायक
हरदोई।भारतीय रेडक्रास सोसाइटी कार्यालय निकट रोडवेज बस स्टाप, नुमाईश चौराहे में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण कैम्प का रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति डा रमेश अग्रवाल की उपस्थिति में विधायक सदर नितिन अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संयुक्तरूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस कैम्प के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विधायक सदर ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा लगवाये गये कोविड-19 टीकारण कैम्प में अधिक से अधिक लोग आकर टीकाकरण कराये, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया है कि पूरे जनपद में बड़े पैमाने पर टीकारणकरण अभियान चलाया जा रहा है। इन कैम्पों के माध्यम से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक लोगो को टीकारण हेतु कैम्प के आयोजन किये जा रहे है। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि भ्रान्तियों पर विश्वास न करे, टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उसे लगाकर कोरोना महामारी से बच सकते है। इसे लगवाकर जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, सभासद अमित त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित डॉक्टर्स एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।