बिलग्राम हरदोई।भू पैमाइश के लिए किसान को बार बार दौड़ाना और पैसों की मांग करना लेखपाल को पड़ा भारी शिथिलता बरतने के कारण हुए निलंबित जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र गनेश निवासी मढिया जफरपुर ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगायी थी जिसमें उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने संबंधित लेखपाल को नियमानुसार कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने का आदेश जारी किया था लेकिन राम स्वरूप के मुताबिक राजस्व लेखपाल शंभु शरण ने पैसा लेने की खातिर काम में टाल-मटोल करते रहे और जमीन की पैमाइश नहीं की रामस्वरूप ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि शंभू शरण ने भूमि पैमाइश समय पर न करके विपक्षी गणों अमर सिंह , मान सिंह , अरविंद सिंह पुत्रगण बलराम सिंह निवासी ग्राम जफरपुर से मिलकर मोटा लिफाफा लेकर के दूसरे लोगों हरिश्चंद्र , रामकुमार पुत्रगण बेनी के खेत की पैमाइश करके प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या 167 पर फर्जी स्टे बताकर पैमाइश नहीं और वापस चले आए जबकि मुझ से भी उक्त भूमि की पैमाइश के लिए बीस हजार रुपये लिए थे । जब लेखपाल ने और पैसों की डिमांड की तो उनका विडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया विडियो वायरल होते ही प्रशासन भी हरकत में आया और फौरन ही लेखपाल शंभु शरण को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया । बिलग्राम उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने कैमरे पर तो लेखपाल के निलंबन की जानकारी नहीं दी हां मौखिक रूप से ये कहते नजर आये कि राजस्व लेखपाल शंभू शरण को निलंबित कर दिया गया है।
खबर /कमरुल खान बिलग्राम