एस पी ने 31 दागी पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर दो के कार्यक्षेत्र में हुआ परिवर्तन

पुलिस अधीक्षक की कार्यवाई के बाद विभाग में मचा हड़कंप

हरदोई। जिले के नए एसपी अजय कुमार ने विभिन्न थानों में तैनात 33 दागी पुलिसकर्मियों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की है। इनमें 31 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर व दो के कार्यक्षेत्र बदले हैं, इन सभी पर कई गम्भीर आरोप लगे थे जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की। एसपी ने 11 मुख्य आरक्षी, 14 आरक्षी, 6 महिला आरक्षी को लाइन हाजिर और 2 अनुवादक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी के सख्त एक्शन के बाद महकमें में हड़कम्प मचा है।एसपी ने करीब दो हफ्ते पहले संभाला चार्ज एसपी अजय कुमार ने करीब 15 दिन पूर्व चार्ज संभाला है और उसके बाद उन्होंने हालचाल दस्ता बनाने के निर्देश दिए जिसके तहत एक दस्ता कई नई पहल कर जनता को यह संदेश देने की की कोशिश की है वह कार्य में शिथिलता व गलत आचरण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद भी उन्हें कई पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायतें मिलती रहीं।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 4 DCP के ट्रांसफर, ख्याति गर्ग को अब यूपी-112 का भी प्रभार गम्भीर शिकायतें पर की कार्रवाई सबसे ज्यादा शिकायतें आरक्षियों को लेकर मिलीं जिनमें अनुशासनहीनता, शराब का सेवन, गोपनीयता भंग करना, भ्रष्टाचार व अपराधियों से साठ-गाँठ जैसी गम्भीर शिकायतें रहीं। जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच करवाई जिसमें कई शिकायतें सही पायीं गयीं। शिकायतें सही पाए जाने के बाद एसपी ने 11 मुख्य आरक्षी, 14 आरक्षी, 6 महिला आरक्षियों को लाइन हाजिर व 2 अनुवादको के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।एसपी बोले सभी पर रखी जाएगी नजर
एसपी अजय कुमार के अनुसार मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिसिंग की मुख्य धारा से हटाते हुए पुलिस लाइन में पोस्ट किया गया है, इन पर नज़र रखी जाएगी। एक लम्बे समय तक जिसका आचरण ठीक पाया जाएगा उन्हें ही दोबारा थानों पर पोस्टिंग दी जाएगी। कुल मिलाकर जनहित ही सर्वोच्च लक्ष्य रहेगा। उसमें बाधक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *