हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी हरदोई आकांक्षा राना द्वारा आकस्मिक रूप से विकास खण्ड माधौगंज के अन्तर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत कराये इण्टर लांकिग कार्य एवं मनरेगा कन्वजन्र्स से वर्ष 2018-19 से निर्मित कराये जा रहेे आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
ग्राम पंचायत रूदामऊ एवं ग्राम पंचायत क्याटी ख्वाजगीपुर में मु0रू0 7.52 लाख प्रति केन्द्र की दर से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को वित्तीय वर्ष 2018-19 में आगनवाड़ी केन्द्र निर्माण की स्वीकृत प्रदान की गयी थी, जिसके सापेक्ष मौके पर दोनों केन्द्र दरवाजे स्तर तक मौके चिनाई हुई है, चुनाई में ईट की क्वालिटी एवं मसाला की गणवत्ता व चिनाई का स्तर निम्न पाया गया।मौके पर लगभग दो वर्ष से कार्य बन्द पडे़ हैं। विभाग की गैर जिम्मेदारी एवं शिथिल कार्य प्रणाली के लिए शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,अधिशासी अभियंता के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये।इसी प्रकार त्वरित अर्थिक विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम सदरपुर में मुख्यमार्ग से कन्या प्रा0पा0 तक 9.85 लाख रू0 से स्वीकृत 110 मीटर इण्टर लाकिंग कार्य एवं ग्राम रूदामऊ में बी0यू0मार्ग से एस0एस0 महा विद्यालय तक 34.27 लाख रू0 से स्वीकृत 330 मीक्टर इण्टर लाकिग कार्य का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य तो पूर्ण पाया गया, परन्तु इण्टर लांकिंग गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर ईट की सैम्पल लेकर उसकी स्टेन्थ की जाॅच हेतु लोक निर्माण विभाग को भेजकर गुणवत्ता रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये।जाॅच के समय कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता, एस0पी0राव, अवर अभियंता, जितेन्द्र कुमार शिशोदिया, सहायक अभियंता,डी0आर0डी0ए0 राजेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी माधौगंज नरोत्तम कुमार तथा प्रमोद सिंह चन्द्रौल,उपायुक्त मनरेगा उपस्थित थे।