खबर/कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वहां पर गुड्डू पेप्सी वाले के समीप एक गोदाम में बेहद जहरीला सांप निकल आया। लोगों ने उसे पकड़ने के लिए सपेरे को तलाश करना शुरू कर दिया। तभी अचानक ब्लाक में एक सपेरा मांगने के लिये आ गया आनन फानन में उसे बुलाया गया और फिर सपेरे ने गोदाम में लगी बोरियों के बीच से सांप पकड़ लिया जब सांप को बाहर निकाला गया तो लोग देख कर दंग रह गये कुछ लोग ये कहने लगे कि जहरीला सांप रसेल वाइपर है तो कुछ लोग उसे चिटकुआ सांप बोल कर लोगो को सांप से दूर रहने की हिदायत करते रहे । आखिरकार सांप को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और वहां मौजूद वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नवाब ने सपेरे को दो सौ रुपये का नगद इनाम दिया।